गिरिडीह झारखण्ड

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share This News

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिससे माहौल देशभक्ति से भर उठा।

इस अवसर पर छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और देशभक्ति गीतों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब 300 छात्रों ने इन प्रस्तुतियों में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में विविधता और भव्यता का रंग चढ़ गया।

नृत्य प्रदर्शन में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत किया गया, जबकि नाट्य प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को जीवंत किया गया। इसके साथ ही, देशभक्ति गीतों ने श्रोताओं के दिलों में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा के साथ स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्या ममता शर्मा, उप-प्राचार्य सुरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासक रूपा मुद्रा भी उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मन्मीत सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, रश्मि सिंह सलूजा, हरदीप कौर, ध्रुव सोनतालिया, विभा सोनतालिया, विकास खेतान, श्रीमती शीतल गौसारिया, सिद्धार्थ जैन, प्रमोद अग्रवाल, रूबी खेतान और डॉ. सुमन के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।