Site icon GIRIDIH UPDATES

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल-कूद महोत्सव का आयोजन

Share This News

सलुजा गोल्ड इण्टरनेशनल स्कूल गिरिडीह में”वार्षिक खेल-कूद महोत्सव” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरभजन सिंह एवम विद्यालय के सभापति अमरजीत सिंह सलूजा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा की खेलकुद आपसी भाईचारा एवं समाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इस महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीडा शिक्षक मनजीत कुमार, धनजय कुमार, घनश्याम के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा विद्यालय शिक्षक सुप्रियो घोष चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

Exit mobile version