जमुआ:- विकाश यादव
जमुआ प्रखंड क्षेत्र के सियाटांड पंचायत के बेकोबाद गांव की मुख्य सडक का हालत ऐसा है की लोगो को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणो के अनुसार गांव मे कभी भी सडक को पक्की करन नही किया गया है बार बार मिट्टी डालने से सडक मे जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गए और लोगो के घरो के पानी नही निकल पाने की वजह से घर भी तालाब जैसा बन जाता है। स्थानीय लोगो के अनुसार मुखिया, विधायक , जिला परिसद से लेकर सबो से इसकी शिकायत की गई लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नही ली। ग्रामीणों ने कहा की आज भी विकास के नाम से कोसों दूर है बेकोबाद गांव। एक तरफ सरकार बिजली पानी सड़क को दुरुस्त करने में लगे हैं लेकिन लोगों को कहना है। जब से यह गांव बसा है तब से आज तक लोग कच्ची सड़क से ही गुजर रही है ग्रामीण ने कई बार श्रमदान के माध्यम से इसे मरम्मत करवाते है लेकिन पुनः जैसे के वैसे हो जाते है। पूरे गांव में लगभग चार हजार से ज्यादा की जनसंख्या है प्रतिदिन सड़क की इस दुर्दशा की वजह से अब गांव में छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। कई बार स्थानीय प्रतिनिधि को इस समस्या अवगत कराया गया हैं।
लेकिन आज भी जस की तस पड़ी है एक दो बार मिट्टी मोहर्रम का कार्य भी हुआ था जिसके कारण हल्का भी बारिश पड़ने से रोड एक खेत में विलय हो जाता है और पैदल भी चलना बहुत मुश्किल होता है यहां के लोग यहां के जनप्रतिनिधि से यह मांग करते हैं कि सड़क को पक्की किया जाए ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। इधर ग्रामीण आकाश कुमार ने बताया कि यह सड़क लगभग कई वर्षों से इसी तरह है प्रत्येक साल पानी पड़ने के बाद बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील सड़क तब्दील हो जाते हैं। जिससे लोगो का आवगमन पूरी तरह से बाधित हो जाती है । उन्होंने कहा कि सड़क बनाने को लेकर कई बार स्थानीय प्रतिनिधि , विधायक , सांसद को इसके बारे में अवगत कराएं लेकिन अभी तक किसी ने सुध नही ली है । उन्होंने कहा कि अगर सड़क नही बनी तो ग्रामीण बाध्य होकर सड़क पर उतर जएगी ।
इधर ग्रामीण आनंद कुमार का कहना है कि यहां के लोकल प्रतिनिधि की ओर से सड़क में कई बार मिट्टी मोरम का कार्य किया गया जिसके कारण घर का पानी बाहर नहीं निकल पाता है लोगों को घर का पानी निकालने के लिए बाल्टी या टूल्लूपंप का प्रयोग करना पड़ता है । इधर बजरंगी कुमार वर्मा में बताया कि हल्की भी बारिश होने से रोड पर बहुत अधिक पानी जमा हो जाता है । जिसके कारण बहुत सारी मच्छर पनप रही है जिससे बरसात के दिनों में मलेरिया से ग्रस्त लोग देखें जाते हैं गांव की सड़कों की हालत ऐसी है कि सड़क खेत जैसा सड़क नजर आता है। उन्होंने कहा कि यहां के प्रतिनिधि को बोलने के बावजूद भी कुछ ध्यान नहीं देते हैं । इतने सालो से सड़क की इस दुर्दशा से यहां के विधायक एवं सरकार के विकाश का पोल खोल रही है।