Site icon GIRIDIH UPDATES

दुमका में हुए पेट्रोलकाण्ड को लेकर शालिनी वैश्कियार ने की प्रेस बयान जारी

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भाजपा महिला मोर्चा, शालिनी वैश्कियार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जला कर मारने के मामले में की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गांव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने युवती को पेट्रोल से जला कर मारने का प्रयास किया। इसके पूर्व हाल में दुमका में ही चौदह वर्ष की हमारी एक जनजातीय बेटी पेड़ से टँगी हुई मिली थी जिसकी माँ ने कहा था की उसे भी रेप करने के उपरांत मार कर टांग दिया गया था। क्या उस बेटी को न्याय देने वाला कोई मिला? क्या अपने ही कमरे में एक सरफिरे आशिक़ द्वारा सुप्तावस्था में जला दी गयी दुमका की ही अंकिता की आत्मा अपने लिए न्याय की उमीद रख सकती है? क्या झारखण्ड में रहने वाली हर बेटी अपनी सुरक्षा की उम्मीद प्रदेश के मुखिया से गुहार लगा सकती है?

दुमका ज़िले में ही लगातार तीन ऐसी घटनाओं से क्या यह साफ़ नहीं होता की अपराधियों पर नकेल नहीं कसे जाने के कारण वो बेलगाम हो गए हैं और पुलिसकर्मी आराम फ़रमा रहे हैं? झारखंड में कानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति क्या हो सकती है। झारखंड सरकार जल्द इसका संज्ञान ले और विधि व्यवस्था दुरुस्त कर अपराधियों को सख़्त सज़ा देकर उनके मनोबल को निरस्त करने का कार्य करने का काम करें।

भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार ने कहा कि ना जाने इस राज्य में कितनी बेटियां ध्वस्त हो चुके कानून व्यवस्था की कीमत जान गंवा कर चुकाएगी। अत्यंत दुखद। परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं।

FacebookTwitterReddit
Exit mobile version