बेंगाबाद। बेंगाबाद थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे प्रखण्ड क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा का त्योहार कोरोना के मद्देनजर सरकारी गाइड लाइन के अनुसार ही मनाने का निर्देश उपस्थित लोगों को दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क का प्रयोग, पूजा पंडाल में भीड़ भाड़ जमा नहीं होने देने एवं अन्य जारी निर्देशों के पालन करने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन का पालन जरूरी है। निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोग सौहाद्रपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए और कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सहभागिता निभाएं।
मौके पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस एवं डीजे पर प्रतिबंध रखने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि पूजा के दौरान नियम तोड़ने वाले एवं किसी भी प्रकार से अशान्ति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन उपद्रवियों पर पैनी निगाह बनाये रखेगी। इस क्रम में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
बैठक में बीडीओ मो कय्यूम अंसारी, सीओ संजय कुमार सिंह, थाना प्राभारी दीपक कुमार, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, समाजसेवी विजय सिंह, हसनैन आलम, रामरतन राम, नुनुराम किस्कू, शाहनवाज़ अंसारी, राजेन्द्र मंडल, रामलाल मंडल, रेनुलाल चौरसिया, नेसाब अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।