Site icon GIRIDIH UPDATES

ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Share This News

ईद मिलादुन्नबी को लेकर थाना परिषर में गुरुवार को प्रखण्ड शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विंनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को मनाये। दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे ,मास्क का प्रयोग करें व भीड़ न लगाये। जागरूक,सावधान व सतर्क रहें।

अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के कारण ईद मिलादुन्नबी सहित अन्य पर्व त्यौहारों में सभी प्रकार के जुलूस/मेले/प्रदर्शनी व दर्शक सहित खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। कोविड 19 का नियम का उल्लंघन करने के कारण 100 ब्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुका है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील किये।

प्रखण्ड उप प्रमुख चंद्रशेखर राय ने कहा कि हिन्दू,मुस्लिम दोनों एक दूजे के पर्व,त्यौहार में सरीक होकर शांति,सद्भाव,एकता की मिशाल कायम किये हैं जो प्रेरणा के प्रतीक हैं। खरगडीहा मुखिया चीना खान,हरला मुखिया महेंद्र कुमार, केंदुआ मुखिया प्रतिनिधि मो जिब्ररैल अंसारी,पंचायत समिति सदस्य धुरगड़गी मो इस्लाम,मो असगर अली, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, अबुजर नौमानी ,मो जहीर उद्दीन आदि ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर रामू,सुधीर कुमार सिन्हा,बद्री यादव,मो आलम अंसारी,मो ज़ाहिद, मो असरार,मो जुनैद आलम,विकास मंडल,अब्दुल रज्ज़ाक, एहसान सिद्दीकी, दीपक वर्मा सहित अन्य शांति समिति सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version