अयोध्या से चला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण रथ यात्रा सोमवार देर रात पचम्बा होते हुए गिरिडीह शहर में प्रवेश किया। इस दौरान रथ का स्वागत करने के लिए पचम्बा से लेकर पूरे शहर भर में महिलाएं और युवतियां देर रात सड़क के किनारे खड़ी होकर पुष्प वर्षा करती दिखी।
वहीं पंचम्बा के बोरो और व्हिटी बाजार संकट मोचन मंदिर के पास शौर्य जागरण रथ का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान रामभक्तों द्वारा रथ के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई।
रथ में राम मंदिर के डिजाइन के साथ भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की तस्वीरों की महिलाओं और युवतियों ने रथ की आरती उतारी। वहीं शौर्य जागरण रथ की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ अनिल सिंह समेत पुलिस के कई आलाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान मुस्तैद दिखे।