स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने एवं ग्रामीण स्तर पर लोगों को बैंकिंग, फाइनेंस एवं इंश्योरेंस जैसी सुविधा को दुरूस्त करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक वार किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सीएससी, राँची कार्यालय के पदाधिकारी श्री सोनेलाल शाह द्वारा स्वयं सहायता समूह की दीदियों को आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के तहत डीजी पे एप्स के माध्यम से पैसे के निकासी को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
साथ हीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आगे उनके द्वारा जानकरी दिया गया कि इसके जरिए ग्राहक अपनी आधार संख्या और फिंगरप्रिंट के जरिए आसानी से अपने खाते से राशि का लेन-देन कर सकते है।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सीएससी जिला प्रबंधक रूपेश कुमार ने अनुश्रवण करते हुए कहा कि आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से एक और जहा कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगी वही ग्रामीण स्तर पर महिलाओं/लोगों को आसानी से घर के पास ही बैंकिग सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस प्रणाली के माध्यम से ग्राहकों को अपने खाता संबंधी शेषराशी का पूछताछ, नकद निकासी, नकद जमा, आधार से आधार फंड ट्रांसफर भुगतान लेनदेन आदि का कार्य किया जा सकता है।