गिरिडीह झारखण्ड राँची राजनीति स्वास्थ्य

शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज

Share This News

गुरुवार को अचानक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर अमित कुमार की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक उनकी छाती में इंफेक्शन की शिकायत है, फिलहाल शिबू सोरेन की हालत स्थिर बताई जा रही है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उनकी छाती और लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत देखने को मिल रही है. वहीं कुछ इंफेक्शन किडनी में भी बताई जा रही है. गुरुजी को रेफर करने के पत्रकारों के सवाल पर डॉक्टर्स ने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए तमाम जांच किए जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद विस्तार में कुछ बताया जा सकता है.