महाशिवरात्रि में अब 11 दिन शेष बचे हैं. शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से देवघर शहर में जोर-शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है. वहीं झांकी बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. पात्रों को तैयार करने के लिए शिक्षा सभा चौक पर स्थित कार्यालय में सज्जा विभाग के अध्यक्ष मारकंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरु दा के नेतृत्व में हर दिन 12 से 14 घंटे तक काम किया जा रहा है.
इस कार्य में लक्ष्मण राउत, सुनील अग्रवाल सहित टीम के सभी लोग लगे हुए हैं. इस बार की शिव बारात में मुख्य आकर्षण के तौर पर शामिल होने वाले मानव दैत्य एवं जी-20 की झांकी का ढ़ांचा करीब-करीब तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा देवताओं व भूत- बैताल का चयन भी हर दिन जारी है.