महाशिवरात्रि के सफल आयोजन के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों समेत पुरोहित समाज व अन्य लोगों के साथ बैठक की. इसमें श्रद्धालुओं की सुविधा, ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. डीसी ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहे. निर्णय लिया गया कि इस बार शवरात्रि से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीघ्रदर्शनम कूपम की व्यवस्था होगी.
शीघ्रदर्शनम कूपन के लिए नाथबाड़ी में काउंटर बनाया जायेगा. साथ ही शीघ्रदर्शनम कूपन पांच सौ रुपये में उपलब्ध होगा. सबसे अहम निर्णय लिया गया कि पूराने रूट से ही शिव बारात निकलेगी.