Site icon GIRIDIH UPDATES

शिवरात्रि को लेकर छोटकी काली मंडा में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर की जा रही पूजा

Share This News

गांधी चौक स्थित छोटकी काली मंडा के प्रांगण में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व पूजन सांगोपांग कामना लिंग के रूप में किया जा रहा है।मंदिर के पुजारी सतीश मिश्रा ने बताया कि यज्ञेश पार्वती पति शिव की उपासना के साथ-साथ सर्प दोष निवारणार्थ दूर करने का सौभाग्य इस पूजा से प्राप्त होता है।यह पूजा प्रदोष पूजन से प्रारंभ होकर महाशिवरात्रि पर भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।भगवान आशुतोष जो सभी कामनाओं को पूर्ण करने वाले हैं उनकी प्रसन्नता हेतु यह यज्ञ आयोजित है।

नित्य भजन- कीर्तन,दीपदान एवं भगवती अन्नपूर्णा की असीम अनुकंपा से यह अपने चरम पर है।भगवान ईशान ही देवाधिदेव हैं जिन्होंने विष्णु पर कृपा कर तपस्या के फलस्वरूप सुदर्शन चक्र और धनुष बाण प्रदान कर राम और कृष्ण अवतार को सनातन धर्म में अंगीकार किया।महादेव जग के पापों के संहार करने वाले त्रिशूल प्रतीक दैहिक,दैविक और भौतिक दुःखों के निवारण हेतु धारण करने वाले समस्त जनमानस का कल्याण करें ऐसी प्रार्थना है।

Exit mobile version