गिरिडीह: शिवम आयरन एंड स्टील ने जिला प्रशासन को 3000 RTPCR एवं 200 PPE किट दिया
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह: वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से निपटने हेतु कई संस्था/सिविल सोसायटी के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड,गिरिडीह के डायरेक्टर प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी को टेस्टिंग/जांच हेतु कुल 3000 आरटीपीसीआर किट एवं 200 पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में कोरोना से लड़ाई में जिले के सिविल सोसाइटी के सदस्य आगे आ रहे हैं एवं उनका सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग को भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिले के सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को टीका लगाया जाय तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिले के व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया जाय। इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को भी बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें आइसोलेट किया जा सकें।