जमुआ प्रखण्ड के ऐतिहासिक ग्राम पंचायत पोबी स्थित वास्तुकला का जीवंत मिशाल आकर्षक प्राचीन पंचमन्दिर , दुखिया महादेव, बाबा गौरीशंकर मंदिर शानडीह के प्रांगण में गुरुवार से शुक्रवार तक दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। प्रातःकाल से देर शाम तक शिवालयों में पूजा अर्चना व रात्रि विभिन्न वेशभूषा में गाजे बाजे के साथ शिव बाराती में शामिल बच्चें, बूढ़े युवा नर नारी श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य किया व गगनभेदी जयकारों से माहौल शिवमय हो गया था। आकर्षक शिव ,पार्वती,नंदी आदि का झाँकी केंद्रबिंदु रहा। भक्ति जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गए एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर रात भर श्रद्धालुगण झूमते रहें।
भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी व भूतपूर्व मंत्री स्व सदानंद प्रसाद के पुत्र दयानंद प्रसाद टिंकू पत्नी प्रीति सिन्हा ने घी ढरी किये। परिषर में दो दिवसीय मेले का आनंद जमकर उठाया गया। भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। मुखिया नकुल कुमार पासवान,युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, सुबोध कुमार साव,प्रभात चंद्र डब्लू, द्वारिका गोस्वामी,बच्चन बेचारा,भोला प्रसाद साव,रामजी साव, छोटन सिंह, बासुदेव साव,रामेश्वर राम ,तिलकधारी ठाकुर ,मनोहर मिस्त्री,छोटूलाल सिंह,विक्रम आदित्य,अर्जुन प्रसाद वर्मा ,सुदामा पाण्डेय, जनार्दन पाण्डेय सहित समस्त पंचायत वासियो का दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के आयोजन में अहम भूमिका रही।