गिरिडीह झंडा मैदान में प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा द्वारा झारखण्ड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को भावभिनी श्रद्धांजलि दी गई।
सर्वप्रथम एप्टा के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व0 जगन्नाथ महतो उर्फ टाइगर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा ने तथा संचालन एप्टा सचिव सूरज नयन ने किया।
एप्टा के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री के कार्यकाल को याद किया कि कैसे वो जमीन से जुड़े नेता थे और जनता के लिए हमेशा जागरूक रहते थे। कोरोना काल के दौरान दिवंगत शिक्षा मंत्री से एप्टा का प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर जाकर मिला था लॉक डाउन के दौरान कोचिंग सेंटर की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया था।
उस समय दिवंगत मंत्री ने एप्टा प्रतिनिधिमंडल को कोरोना लॉक डाउन के दौरान की बंदिशों से राहत देने का आश्वासन भी दिया था।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्राइवेट कोचिंग संचालक एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे जिनमें आलोक मिश्रा, प्रीति भाष्कर, दीपक श्रीवास्तव,अभिषेक वर्मा, निशान्त भाष्कर, महानन्द मेहता, चंदन गुप्ता आदि शामिल थे।