Site icon GIRIDIH UPDATES

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Share This News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई की ओर से सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान शहिद हुए 23 जवानों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दौ मिनट का मौन व्रत धारण रखा गया। मौके पर उपस्थित अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी ने बताया कि बस्तर इलाके में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे जोनागुड़ा गांव के पास नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बटालियन और तर्रेम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

मुठभेड़ लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक चली। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान, बस्तरिया बटालियन के दो जवान तथा डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए। इस दौरान 30 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में से सात जवानों को रायपुर के अस्पताल में तथा 23 जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज ने बताया कि नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई। जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मौके पर अभिषेक वर्मा, निशु पटेल, विवेक वर्मा,राहुल राणा, अभिजीत कुमार, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, कृष्ण कुमार, आदिल अंसारी, आकाश कुमार, निकु सिंह, आदर्श यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version