गिरिडीह झारखण्ड धर्म

दो साल बाद 14 जुलाई से शुरू होगा श्रावणी मेला, बाबा नगरी देवघर फिर से होगा गुलजार

Share This News

दो साल बाद बाबा नगरी देवघर सावन में एक बार फिर से गुलजार होगा। कोरोना ब्रेक के बाद फिर से कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। 14 जुलाई से 12 अगस्त तक बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर श्रद्धालु देवघर तक 112 KM की दूरी पैदल तय करेंगे। बोल-बम का जयघोष गूंजेगा। इसके लिए सुल्तानगंज के घाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया गया है। यही नहीं 100 किलोमीटर तक कच्ची सड़क बनाई गई है।

कोरोना के कारण दो साल बाद शुरू हो रहे इस मेले में इस बार हर रोज 1 लाख से 1.5 लाख श्रद्धालुओं के देवघर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस हिसाब से एक महीने तक चलने वाले इस मेले में लगभग 50 लाख श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे।