गिरिडीह झारखण्ड

दो साल बाद होगा विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन, देवघर जिला प्रशासन कर रहा है तैयारी

Share This News

इस साल देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा। कोविड खतरों के बीच लागू पाबंदियों और लॉकडाउन के बीच देवघर में पिछले दो साल से बंद विश्वप्रसिद्ध श्रवणी मेले के आयोजन को लेकर शुरू हुई कवायद के बाद देशभर के शिवभक्तों के चेहरे पर मुस्कान तैरने लगी है। इस संबंध में डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीसी ने सभी विभागों को श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है।

इस दौरान डीसी ने बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभागवार किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्य योजना तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है।बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि, राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी या समस्याओं का सामना न करना पड़े, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।