गिरिडीह शहर के बोड़ों में आज सोमवार को विजयदशमी के मौके पर श्री गजराज ट्रैक्टर्स में सोलिस ट्रैक्टर शोरूम का उद्घाटन एसबीआई बैंक के मैनेजर गौरव भईया और एसबीआई के राकेश सिन्हा ने विधिवत रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
शोरूम के संचालक सुमित कुमार जालान ने बताया कि सोलिस कंपनी ट्रैक्टर इंडस्ट्री का सबसे उच्च क्वालिटी का ट्रैक्टर बनाती है जो कि पूरे भारत और भारत के अलावा डेढ़ सौ अन्य देशों में बेचा जाता है। सोलिस की ट्रैक्टरों में बहुत सारी खूबियां है जैसे कम डीजल खपत, हेवी ड्यूटी E3 इंजन, हेवी ड्यूटी गियरबॉक्स और भी कई अनेक खूबियां है।
इस दौरान संचालक सुमित कुमार जालान ने गिरिडीह वासियों से अपील की जो भी कस्टमर सोलिस का ट्रैक्टर लेना चाहते हैं वह उनके प्रतिष्ठान में आए उन्हें हर प्रकार की सुविधाओं के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर सज्जन जलान, प्रदीप जलान, शंभू जलान, रोहित जलान, अमित जलान, संजय साव आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।