गिरिडीह झारखण्ड धर्म

श्री महावीर मंदिर हनुमानगढ़ में नवनिर्मित श्री राम जानकी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 27 जून से

Share This News

गिरिडीह बावनटोली स्तिथ श्री महावीर मंदिर हनुमानगढ़ के प्रांगण में नवनिर्मित श्री राम जानकी एवं श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सह श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 27/06/22 से 01/07/2022 तक होने जा रहा है जिसमें दिनांक-27/06/2022 दिन सोमवार प्रातः-06 बजे मंदिर प्रांगण से कलशयात्रा निकाली जायेगी और अरगाघाट नदी से जल लेकर पुनः मंदिर पहुंचेगी।

दिनांक-30/06/22 को दोपहर

3 बजे मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

दिनांक-01/07/2022 को भण्डारा का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में यज्ञ,हवण ,पूजन यज्ञाचार्य आचार्य श्री महेंद्र शास्त्री जी ,देवघर के द्वारा किया जायेगा। प्रतिदिन संध्या 04 बजे से श्री रामचरितमानस कथा का संगीतमय पाठ धनबाद से आए प्रवचनकर्ता श्री कौशल किशोर शरन जी महाराज के द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम में चित्रकूट से संत श्री लखन दास जी महाराज पधार रहे हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष-बाबुल प्रसाद गुप्ता ,उपाध्यक्ष-आनंद सिंह, संजय मोदी, सचिव-अनील केशरी, सहसचिव-मनोज गोयल,कोषाध्यक्ष-विशाल केशरी, लाइसेंसी-विजय साहा , सह लाइसेंसी-निरंजन गुप्ता, ललन खटिक,सुभम सिंह, विकास गुप्ता

भण्डारपाल-अविनाश केशरी सहित संतोष सिंह ,विक्की साहा,मनोज जयसवाल,आदर्श केशरी, सावन केशरी, राजेश यादव,योगेश यादव, दशरथ केशरी, श्रीकांत वर्मा सहित सभी मोहल्ले वासी शामिल हैं।