गिरिडीह के श्याम मंदिर परिसर में 20 दिसंबर को श्री राणी सती दादी का 13वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाया जाएगा। इसको लेकर दादी परिवार गिरिडीह के द्वारा श्याम मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान बताया गया कि 20 दिसंबर दिन शुक्रवार को श्री राणी सती दादी का 13वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे 401 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा साथ ही दादी जी का भव्य श्रृंगार, ज्योत, छप्पन भोग और भजन संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सूरत की पाठवाचक सुरभि बिरजुका शामिल होंगी। वहीं नृत्य नाटिका के माध्यम से दादी जी की जीवनी भी दिखाई जाएगी।