गिरिडीह। शहर के पंजाबी मोहल्ला निवासी नारायण संथालिया की पुत्री सिद्धि संथालिया ने विश्व रिकाॅर्ड बनाकर गिरिडीह समेत अपने मोहल्ले का नाम रौशन किया है। सिद्ध संथालिया ने भगवान गणेश की आकृति को 54 प्रकार से 54 प्रकार की सामाग्रियों से बनाकर कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। उन्हें इस प्रतिभशाली कार्य के लिए ‘‘जैखी बूक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड और फोरएवर स्टाॅर बूक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड’’ के खिताब से नवाजा गया है। इस बाबत सिद्धि संथालिया ने बताया कि वे अभी तमिलनाडू के कोयम्बटूर में स्थित चिनमैया इंटरनेशनल रेसिडेंसियल स्कूल में अभी अध्ययनरत हैं।
उन्हें भगवान गणेश पर पूरी आस्था है। कहा कि भगवान गणेश की आकृति बनाने का उद्देश्य भारत में फिर से आ रहे कोरोना को समाप्त करने का है। इसी थीम पर उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा को 54 प्रकार से 54 सामाग्रियों से मात्र दो दिनों में ही पूरा कर लिया। इसको लेकर उन्हें विश्व रिकाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। कहा कि इस कार्य के लिए उनकी मां सोमा संथालिया ने काफी सहयोग किया। सिद्धि संथालिया को विश्व रिकाॅर्ड की उपाधी से नवाजे जाने पर उनके बड़े पापा श्याम संथालिया, बड़ी मम्मी रेखा संथालिया, छोटी बहन श्रद्धा संथालिया ने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।