Site icon GIRIDIH UPDATES

अरगाघाट पुल की अविलम्ब मरम्मति को लेकर चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र स्तिथ अरगाघाट पुल की अविलम्ब मरम्मति को लेकर ग्लोबल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अरगाघाट और शीतलपुर के नागरिकों द्वारा पथ निर्माण विभाग को एक पत्र के माध्यम से पुल की मरम्मती के लिए लिखा गया है। अभियान को चला रहे सुधीर कुमार ने बताया कि अरगाघाट पुल शहर की लाईफ लाइन है तथा यह पुल शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई भागों को आपस में जोड़ता है एवं आवगमन के लिए अति महत्वपूर्ण है। पुल का निर्माण लगभग 12 वर्ष पूर्व में हुआ था ।

वर्तमान में पुल कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो रहा है। पुल के सड़क वाले हिस्सों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है, साथ ही पुल की रेलिंग भी कई जगह से टुट रही है। पुल के बाद के रेलिंग की ऊँचाई बहुत ही कम है जिसके कारण यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। यह पुल कई एक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण साधन है साथ इस पुल के नीचे महापर्व छठ घाट भी है तथा छठ पर्व के दौरान हजारों-हजार की संख्या में छठव्रती एवं श्रद्धालु इसका उपयोग करते आ रहे है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस पुल की मरम्मति कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की महती कृपा की जाए ताकि इस सरकारी संपदा कि सुरक्षा एवं संरक्षण हो सके।

Exit mobile version