कोविड-19 के वैक्सीनेशन अभियान पूरे देश में दूसरे चरण पर चलाया जा रहा है। इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को मुफ़्त में वैक्सीन लगाया जा रहा है। गिरिडीह में भी बढ़ चढ़कर सीनियर सिटीजन सेंटर पर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सिख समाज के कई लोगो ने शहर के नवजीवन नर्सिंग होम सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया। मौके पर रोटेरियन देवेंद्र सिंह ने बताया कि भारी संख्या में आज सिख समुदाय के लोगों ने कोरोना का टीका लिया।
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि यह टीका बहुत ही सुरक्षित है और इससे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है। इन्होंने लोगों से कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। खासकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि बचे हुए लोग आगे आकर जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। मौके पर मनमीत कौर, रणबीर सिंह,
गुरदीप सिंह,चरणजीत सिंह,पापेंद्र सिंह,बिनोद भदानी, परमजीत कौर,मंजीत सिंह,परविंदर कौर, रविंद्र कौर आदि मौजूद थे।