झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण को मात देकर दो दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो जायेंगे। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़े में गंभीर संक्रमण फैल गया था। जिसकी वजह से उनका फेफड़ा ट्रांसप्लांट करना पड़ा। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और 8 फरवरी को चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर हॉस्पिटल से उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी। शनिवार शाम को जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो व गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंत्री जगरनाथ महतो से एमजीएम चेन्नई अस्पताल के जेनरल वार्ड में जाकर मुलाकात की।
साथ ही चिकित्सकों से मंत्री के स्वास्थ्य हालात की जानकारी ली। मंत्री श्री महतो ने कहा कि सभी की दुआ से अब हम स्वस्थ हो गये हैं। उन्होंने फोन के माध्यम से कहा कि हमें दूसरी जिंदगी मिली है। झारखंड लौटते ही पहला काम पारा शिक्षकों का किया जाएगा। उन्होंने पारा शिक्षकों से आंदोलन वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की जो भी लंबित मांगे हैं उसे अविलंब पूरा किया जाएगा।