गिरिडीह झारखण्ड

बांस से अपनी कारीगरी दिखाने वाले युवक को सुभाष इंस्टीट्यूट ने लाया सामने, पढ़ाई के लिए दी 100% छात्रवृत्ति

Share This News
सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर बिजय सिंह ने बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए तस्वीर जिसमें बांस से अपनी कारीगरी का पहचान बनाने वाले को खोज निकाला है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया गया था। जिसमें एक व्यक्ति ने भगवान श्री राम और बजरंगबली का चित्र बांस से निर्मित किया था।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर देखकर सुभाष इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने उस व्यक्ति को खोज निकाला। जिसका पता फुलजोरी निवासी संतोष महली है। डायरेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संस्था हुनर के इस प्रतिभावान के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। साथ ही संस्था इनके आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।