गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अभियंता दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी और पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन का आयोजन

Share This News

सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह में भारतवर्ष के प्रथम अभियंता सर एम. विश्वेश्वरैया जी की जन्मदिवस के अवसर पर अभियंता दिवस का आयोजन हुआ। इस अभियंता दिवस का शुभारंभ सर एम. विश्वेश्वरैया जी के प्रतिमा पर संस्थान के निदेशक डॉ बिजय सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके उपरांत संस्थान के सभी ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाया गए।

विज्ञान प्रदशनी में प्रथम वर्ष के कैटेगिरी में मैकेनिकल ब्रांच के द्वारा निर्मित एलेक्ट्रिक सेफ्टी गन को विजेता घोषित किया गया। साथ में माइनिंग ब्रांच निर्मित अंडर ग्राउंड माइनिंग को द्वितीय और इलेट्रिकल ब्रांच द्वारा निर्मित हाइड्रो पावर प्लांट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में तृतीय वर्ष कैटेगरी में सिविल ब्रांच निर्मित मल्टी पर्पस डैम को विजेता घोषित किया गया।

द्वितीय और तृतीया स्थान पर क्रमशः इलेक्ट्रिकल ब्रांच निर्मित टच स्विच बोर्ड और माइनिंग ब्रांच निर्मित ओपन कास्ट माइनिंग को मिला।
निदेशक डॉ बिजय सिंह ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और बताया कि हमारे संस्थान से पिछले 6 वर्षों में 700 से अधिक विद्यार्थियों को इंजीनियर बनाया है जो अलग अलग क्षेत्र में रोजगार पाकर और रोजगार देकर अपना और संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।