गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गिरिडीह में निः शुल्क नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी केंद्र की स्थापना

Share This News

सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अब पॉलीटेक्निक और मैनेजमेंट की पढ़ाई के साथ साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन-जाति के विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग दिया जाएगा।

संस्थान के निदेशक डॉ बिजय सिंह ने बताया कि संस्थान में इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के बाद यह पहला मौका है जब भारत सरकार के आदेश पर हमें यह कार्य करने का सौभाग्य मिला है। बताया गया की इलेक्ट्रॉनिक्स में सोलर एल ई डी लायटिनिंग प्रोडक्ट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डेटा एंट्री और एडवांस डी सी ए का कॉर्से कराया जाएगा। ये सारे कोर्स की अवधि समाप्त होने पर उन्हें भारत सरकार द्वारा कोर्स समाप्ति की एक प्रमाण-पत्र दी जाएगी जिससे उन छात्रों को सरकारी अथवा निजी नॉकरियों में अत्याधिक सहायता मिलेगी।