बीते शाम केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का आगमन गिरिडीह हुआ। इस दौरान गिरिडीह में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन पर चर्चा हुई।
अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद थाना ग्राम कोइरीडीह स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को काफी सराहा।
संस्थान के प्राचार्य कौशल हँसराज ने उन्हे संस्थान में चल रहे विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम के बारे में बताया जिसे जानकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के इंजीनियरिंग कॉलेज को गिरिडीह जिले के विद्यार्थियों को अत्यधिक आवश्यकता है। साथ ही सांसद अन्नपूर्णा देवी ने संस्थान में नए पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की मान्यता मिलने पर शुभकामनाएं और बधाई दी।
खेल महोत्सव में विजयी खिलाड़ियों को संस्थान में नामांकन कराने पर उन्हें लाभ दिया जाए ऐसा उन्होंने सुझाव दिया ।
बैठक उपरांत उन्हें प्रॉस्पेक्टस प्रदान कर उन्हें संस्थान की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित कई अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।