Site icon GIRIDIH UPDATES

डालसा ने किया पोबी में किया कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन

Share This News

माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार और डालसा गिरिडीह के मार्गदर्शन में रविवार को जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी के प्रज्ञा केन्द्र परिषर में भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी व भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री स्व सदानंद प्रसाद के कनिष्ठ पुत्र समाजसेवी दयानंद प्रसाद टिंकू की अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मंच संचालन बैंक ऑफ इंडिया जमुआ के बीसी योगेश कुमार पांडेय ने किया।विधिक सहायता केंद्र प्रखंड कार्यालय जमुआ के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 भारत सरकार का एक अधिनियम है जो वृद्ध व्यक्तियों एवं माता-पिता के भरण-पोषण एवं देखरेख का एक प्रभावी व्यवस्था करती है।

इसका विधेयक सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय द्वारा लाया गया था। अधिनियम का उल्लंघन करने दंडनीय अपराधी है । पीएलवी हीरा देवी,पंचायत समिति सदस्य सीतिया देवी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव व एकल ,आदर्श परिवार को प्राथमिकता देने के कारण संयुक्त परिवार का विघटन हुआ है जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों (बुजुर्गों) की घोर उपेक्षा हो रही है। बुजुर्गों की उपेक्षा कर सभ्य समाज की अपेक्षा कदापि संभव नहीं है। बच्चों को संस्कारी बनाये। घर परिवार में बुजुर्गों को अहम स्थान दे ,उनका सांन्निध्य,मार्गदर्शन से ही घर परिवार में सुख,शांति,समृद्धि,सद्भावना का राज होता है।

अगर हम बुजुर्गों को प्रताड़ित करेंगे तो हमारे बच्चे भी बड़े होकर वही पुनरावृति करेंगे। वृद्धाश्रम में गरीबों के माता पिता नहीं होते । पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक दिलीप कुमार राम, मध्य विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद,समाजसेवी जयंत शर्मा,कमलेश कुमार राम पप्पू ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर शीतल रविदास,जयेन्द्र स्वर्णकार,धीरज कुमार सोनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Exit mobile version