Site icon GIRIDIH UPDATES

फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

Share This News

बेंगाबाद। साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही लागातर कार्रवाई के दौरान फिर गिरीडीह पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी अहलियापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड से हुई है. जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में अहलियापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड के रहने वाले अभिषेक कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, टुंडी थाना क्षेत्र के अरवाटांड़ निवासी सीघेश्वर मंडल, सूरज कुमार मंडल उर्फ संतोष कुमार मंडल, निमियाघाट थाना क्षेत्र के दीपक साव एवं पश्चिम बंगाल स्थित पुरुलिया थाना क्षेत्र के महुदा का रहने वाला उज्जल सिंघा शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 38 सिमकार्ड, 08 एटीएम, पासबुक चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

बताया गया कि पकड़े गए साइबर अपराधी फर्जी सीम कार्ड का उपयोग कर लोगों को कॉल करते थे. अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बता कर लोगों को झांसे में लेते थे और फर्जी लिंक भेज कर ओटीपी पासवर्ड हासिल कर लेते थे. ओटीपी मिलने के बाद अपराधी लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते थे. बताया गया कि प्रतिबिंव पोर्टल के माध्यम से एसपी को सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों को दबोचा गया.

Exit mobile version