गिरिडीह

गिरिडीह में स्मार्ट मीटर से बदलेगा बिजली का सिस्टम, शॉर्ट सर्किट से भी मिलेगी राहत

Share This News

गिरिडीह: सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर और सोलर मीटर को लेकर अहम चर्चा की। कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजना लागू की जा रही है, जिससे गिरिडीह स्मार्ट ग्रिड की दिशा में आगे बढ़ेगा।

बैठक में शॉर्ट सर्किट से हो रही आगजनी की घटनाओं पर चिंता जताई गई। जनता से अपील की गई कि घरों की वायरिंग ठीक करवाएं और एमसीबी जरूर लगवाएं। स्मार्ट मीटर से न सिर्फ बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी रियल टाइम में बिजली खपत की जानकारी मिलेगी, जिससे अनावश्यक खर्च में भी कमी आएगी।

Leave a Reply