Site icon GIRIDIH UPDATES

तस्करों ने पानी के पेटियों के नीचे छुपा रखी थी शराब की पेटियां, गिरिडीह पुलिस ने जप्त की 15 लाख की शराब

Share This News

गिरिडीह की सरिया थाना पुलिस ने 218 पेटी शराब को गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जप्त किया है। शराब को पेटी में भरकर वैन से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने बीच में ही उन्हें पकड़ लिया. तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए शराब की पेटियों के ऊपर पानी की पेटियां रख दी थी.

जब्त शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. मौके से पुलिस ने वैन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सोमवार की सुबह सरिया थाना की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया.

डाक बंगला रोड स्थित इमली पेड़ के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने चेकिंग शुरू की. इस बीच कोयरीडीह की ओर से एक पिकअप वैन तेज गति से आ रही थी. पुलिस ने वैन को रोका और उसकी तलाशी शुरू की. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ऊपर में 40 पेटी पानी रखी गई थी. पानी के नीचे 218 पेटी शराब बरामद हुए हैं.

Exit mobile version