Site icon GIRIDIH UPDATES

सोलर सिटी के रूप में जाना जाएगा अब गिरिडीह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किया शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह सोलर नीति के लागू होने के साथ ही अब गिरिडीह सौर नगरी के रूप में जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नई सौर ऊर्जा नीति के तहत गिरिडीह सोलर सिटी प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ ने संयुक्त रूप से नगर भवन में भी गिरिडीह सोलर सिटी योजना का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन और उद्योगपति अमरजीत सलूजा, चौंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, अशोक जैन, राजू बगेडिया, रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी समेत कई लोग उपस्थित रहे। गिरिडीह विद्यायक सुदिव्य सोनू ने बताया कि राज्य के कुल सात जिलों में इस योजना की शुरुआत आज मुख्यमंत्री के द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया है। जिसमे गिरिडीह जिला इस सूची में सबसे पहले स्थान पर है।

Exit mobile version