जिला साउंड एसोसिएसन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
giridihupdatesComments Off on जिला साउंड एसोसिएसन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Share This News
जिला साउंड एसोसिएसन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को बिरनी प्रखंड में किया गया। बैठक में सबसे पहले सरस्वती पूजा में संगठन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। जिसके बाद बैठक में रेट गिरा कर काम करने वालो पर सख्ती, मूल्यतालिका बनाने,भाड़ा वृद्धि और संगठन मजबूती पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान मंच संचालन ज़िला प्रवक्ता मोइन चांद ने किया। एसोसिएशन के जमुआ उपाध्यक्ष आबिद अंसारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नए लोग साउंड और टैंट रेट को लेकर धीरे-धीरे अपना स्तर इतना गिरा रहे जिसका तुलना किसी से नही किया जा सकता। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। वहीं प्रयाग मंडल ने बताया कि संगठन का मजबूती के लिए जिस हद तक हो सके वहा तक जाए। उन्होंने कहा कि संगठन है तो हमलोग का सम्मान है। इसके साथ ही नए सिरे से बिरनी प्रखंड कमिटी का भी गठन किया गया। मौके पर अध्यक्ष मेघलाल मंडल,उपाध्यक्ष आज़ाद अंसारी,सचिव महेंद्र मंडल के अलावा 10 कार्यकारी समिति सदस्य का चुनाव किया गया।
कमिटी गठन करने पहुंचे ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा यदि हम एकजुट और मजबूत है तो किसी भी परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकते हैं। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,संजय सिंह, सरिया अध्यक्ष बिजेंद्र मंडल,बगोदर के जितेंद्र कुमार, गांडेय अध्यक्ष बिनोद दास, जमुआ अध्यक्ष किशोर वर्मा,इरफान अंसारी, बंधन ,राजदेव दास, प्रभु कुमार,मंटू वर्मा,रविंदर वर्मा,मोकिम,राजेश के अलावे 200 से अधिक संचालक उपस्थित थे।