गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह साउंड एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय

Share This News

गिरिडीह ज़िला साउंड एसोसिएशन का अनुमंडल स्तरीय बैठक अरगाघाट स्थित श्रमकल्याण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेश सिंह और संचालन ज़िला प्रवक्ता मोइन चाँद ने किया।
बैठक में यूनियन के लोगो ने साउंड सिस्टम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वरा दिए गए निर्देश के विषय मे सभी को बिंदुवार तरीके से बताया। कहा किसी भी हाल में रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्र का प्रयोग सड़को पर नही किया जाय,मंदिर-मस्जिद अस्पताल से 100 गज की दूरी तक साउंड का प्रयोग नही करें।शादी समारोह में समय का विशेष ध्यान रखें।10 बजे के बाद जयमाला में हल्का ध्वनि में जरूरत पड़ने पर बजाये उसके बाद बन्द कर दें।भक्ति जागरण या जलसा जैसे आयोजन में अनुमानित लेकर ही रात्रि 10 बजे के बाद प्रयोग करें।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा 1800 से अधिक साउंड ऑनर का समूह है हमारे साथ जिसके अधीन लगभग 12-13 हजार लोगों को रोजगार मिलता है।कहा राज्य सरकार इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहित करने का काम करे ताकि इससे और लोगों को रोजगार मिल सके।जल्द ही जिला स्तरीय आवाज उठा कर इसकी मांग की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश सिंह ने कहा साउंड सिस्टम के क्षेत्र में जो लोग भी नए आएं है वो संगठन के कानून को गंभीरता से लें और आपसी तालमेल बना कर रोजगार करें किसी भी प्रकार का दिक्कत नही होने दिया जाएगा। ज़िला प्रवक्ता चांद ने कहा संगठन में कोष को बढ़ाने के लिए प्रखंड क्षेत्र मजबूती से काम करे ताकि किसी विशेष परिस्थिति में उसका सदुपयोग किया जा सका जैसा लोकडौन के दौरान मानव सेवा करते हुए 13-14 सौ लोगो को राशन वितरण किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष संजय सिंह, रवि राम ,संगठन मंत्री नरेश राय,सुरेश सिंह बेंगाबाद प्रखंड मुश्ताक आलम,कोषाध्यक्ष गोपी यादव, सचिव मनोज मंडल,गांडेय प्रखंड अध्यक्ष विनोद दास,बहादुर पंडित,बसंत प्रसाद वर्मा,गिरिडीह से जगदीश दास,कय्यूम अंसारी,कुंदन,तुलसी मारिक,दिनेश राणा के अलावे 100 से अधिक लोग उपस्थित हुए।