Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, आयोजनों में साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति देने की मांग की

Share This News
राज्य सरकार द्वारा जारी प्रतिबंधों में पूजा-पाठ, मिलाद ,घरों में शादी-विवाह आदि आयोजनों में साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति देने की मांग को लेकर गिरिडीह ज़िला साऊण्ड एसोसियेसन के सभी प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सदर विधायक के समक्ष मौन प्रदर्शन किया और मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। यूनियन का मांग है,जिस प्रकार से शॉपिंग मॉल, शैलून,कपड़ा दुकान और रेस्टोरेंट जैसे प्रतिष्ठानों का संचालन की अनुमति प्रदान की गयी गया उसी तर्ज पर पूजा-पाठ,मिलाद आदि छोटे कार्यक्रमों में साउंड सिस्टम प्रयोग करने की अनुमति सरकार दें।
यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने बताया राज्य में कोरोना संक्रमण का दर तेजी से कम हो रहा है। राज्य सरकार अनलॉक 4 की प्रकिया में लगी है,वैसे में हमारी मांगो पर भी ध्यान दिया जाय। साउंड सिस्टम का रोजगार पूरी तरह तबाह हो चुका है,शादी-विवाह कार्यक्रमों में 50 आदमी तक का आदेश मिलने से हमलोगों का रोजगार को संजीवनी मिलेगा।ध्वनि विस्तारक यंत्रो से कोरोना फैलने की कहीं से भी सूचना नही है।
ऐसे में इसपर बेवजह का रोक लगाने से हमलोगों को काफी कष्ट का सामान करना पड़ रहा।इस रोजगार से जुड़े 70% लोग आर्थिक रूप काफी पिछड़े हैं उसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मियों अपने फर्ज को भूलकर मृत शरीर से क़फ़न खिंचने जैसा काम कर रहे जो काफी निंदनीय है। इस बैठक में गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष-रवि राम जमुआ अध्यक्ष-किशोर वर्मा राजधनवार अध्यक्ष-अमित कुमार
सरिया अध्यक्ष-बिजेंद्र मंडल ,बगोदर अध्यक्ष-जितेंद कुमार,बिरनी अध्यक्ष मेघलाल मंडल।बेंगाबाद अध्यक्ष-मुश्ताक आलम,गांडेय अध्यक्ष-बिनोद दास ,जोरासंख ओपी रविन्दर वर्मा।
ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह ,परमजीत सिंह,नरेश राय,इरफान अंसारी,जगदीश दास,आज़ाद अंसारी,इरफान अंसारी आदि उपस्थित रहे
Exit mobile version