गिरिडीह ज़िला साउंड यूनियन के वार्ड स्तरीय बैठक नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के द्वारा नगर थाना में बुलाई गई। बैठक के दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि शांति व्यस्था बनाएं रखने के लिए रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में साउंड सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाए।
विशेष आयोजन पर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर ही साउंड का प्रयोग किया जाए। वह भी निर्धारित समय का पालन करते हुए साउंड सिस्टम का प्रयोग करें। बैठक में कोलडीहा 6 नंबर, 28 नंबर,हट्टी बाजार, बस स्टेंड,
झिंझरीमोहल्ला,चेताडीह,माथाडीह, लखारी, महादेव तालाब,झगरी आदि जगहों के सभी साउंड संचालक बैठक में उपस्थित थे।
मौके पर थाना प्रभारी के अलावे यूनियन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष विजय राम,इरफान अंसारी,सतेंद्र कुमार,पप्पू,मनीष चंद्रवंशी,फंटूश,वदेशी ,सत्या दास,अयान अली,राजू, सलमान,लक्ष्मण,आलम,राजेश आदि उपस्थित थे।