Site icon GIRIDIH UPDATES

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एसपी हुए गंभीर, जेसी बोस स्थित बंद पड़े पुलिस केंद्र को कराया चालू

Share This News

गिरिडीह। स्कूल कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मनचलों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के सर जे सी बोस बालिका विद्यालय के समीप पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था। बता दें कि इसी रास्ते से होकर कुछ दूरी पर गर्ल्स कॉलेज भी स्थित है। अक्सर इस मार्ग पर मनचलों का जमावड़ा लगा रहता था जिस कारण छात्राओं को परेशानी होती थी। मनचलों की हरकतों को रोकने के लिए पुलिस सहायता केंद्र खोला गया था।

मगर चुनाव से पहले पुलिस सहयता केंद्र बंद कर दिया गया था। केंद्र के बंद होने से एक बार फिर छात्राएं असहज महसूस कर रही थी। जिला के एसपी को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने फौरन पुलिस सहायता केंद्र को खोलने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद जवानों के साथ केंद्र पर पहुंचे और साफ सफाई का काम किया गया।

थानेदार के साथ पुलिस जवानों ने झाड़ू पोछा कर केंद्र की साफ सफाई की। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस सहायता केंद्र को फिर से चालू किया जा रहा है। इस केंद्र पर अब 24 घंटे पदाधिकारी के साथ जवान की तैनाती रहेगी। बताया गया कि छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ने पुलिस केंद्र को खुला रखने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version