Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह उसरी जलप्रपात में सुरक्षा के लिए तैनात युवकों को एसपी ने दिया पहचान पत्र

Share This News

गिरिडीह का मशहूर पर्यटन स्थल उसरी वाटर फॉल में सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले युवकों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने अच्छी शुरुआत की है. एसपी के निर्देश पर सुरक्षा में लगे रहने वाले संचालन समिति के सदस्यों को पहचान पत्र दिया गया है. बुधवार को मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने समिति के तीन दर्जन सदस्यों को पहचान पत्र और लाइफ जैकेट दिया. एसपी के इस पहल का युवकों ने स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया.

बताते चलें कि गिरीडीह का उसरी जलप्रपात गिरीडीह का मशहूर पर्यटन स्थल के रूप में है. यहाँ गिरीडीह के स्थानीय लोगों के अलावे झारखंड के अलग अलग जिलों और पड़ोसी राज्यों से सैलानी यहां पहुंचते हैं. प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित उसरी जलप्रपात में सैलानी घूम फिर कर यहाँ की प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठाते हैं.

चूंकि यह इलाका चारो तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है और जलप्रपात में किसी प्रकार की घटना नहीं घटे इसको लेकर स्थानीय युवाओं द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखा जाता है. समिति गठन कर युवाओं द्वारा सैलानियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है. ऐसे में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एसपी ने यह पहल की है.

Exit mobile version