Site icon GIRIDIH UPDATES

पीरटांड़ थाना प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर, पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड, रुपए मांगने और मारपीट का लगा था आरोप

Share This News

गिरिडीह के पीरटांड़ में में बालू गाड़ी पकड़ने के बाद छोड़ने के नाम पर अवैध उगाही और मारपीट करने के आरोप में एसपी डॉ विमल कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सअनि कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी पंकज कुमार राणा, प्रदीप मंडल, कैलाश प्रसाद वर्मा व संदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पीरटांड़ थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बालू का ट्रैक्टर पकड़ने के बाद अवैध उगाही, मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

मामले में तत्काल एसपी ने संज्ञान में लेते हुए डुमरी एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच में अवैध उगाही एवं मारपीट का आरोप सही निकला। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित के साथ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।

Exit mobile version