Site icon GIRIDIH UPDATES

29 जुलाई से विशेष लोक अदालत सप्ताह का होगा आयोजन, प्रेस वार्ता कर दी गई विस्तृत जानकारी

Share This News

गिरिडीह। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आगामी 29 जुलाई से 03 अगस्त कर विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसी विषय को लेकर शनिवार को प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश मनोज प्रसाद, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी। बताया गया कि विशेष लोक अदालत में आपसी सहमति और समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने और जन जन तक इसकी सूचना पहुंचाने की बात कही गई। प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने कहा आम आवाम विशेष लोक अदालत का लाभ उठा सकें इसको लेकर लोगों तक इस कार्यक्रम की जानकारी पहुंचनी जरूरी हैं। मौके पर प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश ने कहा कि पक्षकार सशरीर या वर्चुअल तरीके से विशेष लोक अदालत में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने पक्षकारों से अपील करते हुए लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अपने अपने मामलों का निष्पादन करवाने की बात कही। बताया गया कि विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जून को गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में डालसा की ओर से भूमि एवम राजस्व संबंधी मामले, मुआवजा, विस्थापन और बैंक से जुड़े मामलों के निष्पदंके लिए एक दिवसीय विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। वहीं 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्री लिटिगेशन मामलों का त्वरित निष्पादन संबंधित पीठों के माध्यम से किया जाएगा।

Exit mobile version