Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रावणी मेला देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें पूरी डिटेल

Share This News

14 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है। इस बार संभावना है कि कोरोना काल के बाद बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संभावना काफी अधिक रहेगी। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपनी ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की है। पटना जंक्शन से 4 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। जबकि, एक मेला स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन के रास्ते गया से चलेगी, जो जसीडीह होते हुए आसनसोल तक जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर भी 4 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। वहीं, मेला अवधि के दौरान 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुलतानगंज तक कर दिया गया है।

ये है श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

03507/03508 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)

03509/03510 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक)

03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

03252/03251 पटना-जसीडीह-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (प्रतिदिन)

03654/03653 गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन)

05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल

Exit mobile version