Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में दुमका ने कोडरमा को 39 रन से हराया

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला अंडर 19 (प्लेट ग्रुप) का खिताब दुमका ने अपने नाम कर लिया। सुपर लीग के तहत नेट रन रेट के आधार पर गढ़वा की टीम उपविजेता बनी। सुपर लीग के तहत दुमका, कोडरमा व गढ़वा की टीम फाइनल में पहुंची थी। बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में दुमका व कोडरमा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें दुमका ने कोडरमा को 39 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 237 रन बनाए। इनकी ओर से शतकीय पारी खेलते हुए अंकुश कुमार ने 143 रन बनाए। वहीं लक्ष्मण यादव ने 45 व सचिन ने 33 रन बनाए। जवाब में कोडरमा की टीम 198 रन पर ऑलआउट हो गई। इनकी ओर से रोहित भारती ने 68 व कुमार हेमंत ने 39 रन बनाए। दुमका की ओर से मोहित ने 4 विकेट लिए। दुमका के अंकुश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विक्रम सिन्हा द्वारा दिया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विजेता टीम दुमका को कप प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जेसीए के पीएन सिंह, डॉ विद्या भूषण, दुलाल चौधरी, नवीन सिन्हा, राजेश सिन्हा, बिकास सिन्हा, संतोष तिवारी, रमेश यादव, अविनाश यादव, भारत मिश्रा आदि ने उपविजेता टीम व अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मौके पर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि गिरिडीह स्टेडियम में सुविधाओं की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द 45 लाख से गिरिडीह स्टेडियम का जीर्णोद्वार होगा। जिसका टेंडर हो चुका है। उन्होने कहा कि उनकी इच्छा है कि गिरिडीह में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बने। इसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version