खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में कल से शुरू होगा ईस्ट जॉन पीकल बॉल चैंपियनशिप, तैयारी हुई पूरी

Share This News

ईस्ट जॉन पिकल बॉल चैंपियनशिप की तैयारी सिरसिया के बी एन एस डी ए वी विद्यालय परिसर में पूरी हो चुकी हैं। बुधवार सुबह से यहां चैंपियनशिप प्रारंभ हो जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू करेंगे।वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, बी एन एस डी ए वी के प्रिंसिपल डॉ पी हाजरा और खेल पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहेंगे।मंगलवार को भी प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह पूरे चरम पर दिखा।

बताया गया कि 13 और 14 अप्रैल को ईस्ट जॉन चैंपियनशिप बीएनएसडीएवी परिषर में होने जा रहा है।जिसमें पूर्वी क्षेत्र के सिक्किम, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड टीमें हिस्सा लेंगी। इस बाबत झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और खिलाड़ियों का उत्साह पूरे उफान पर है।निश्चित रूप से यह चैंपियनशिप काफी रोमांचक होने वाला है। इधर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले स्थानीय खिलाड़ी भी उत्साह से भरे हुए हैं।ईनका कहना कि झारखंड टीम भी टूर्नामेंट में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी।

इस टूर्नामेंट की तैयारियों में अध्यक्ष राजेश जालान,सचिव प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, सहसचिव बी.सुधीर, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव बर्णवाल, मिडिया प्रभारी अभिषेक सहाय,गिरिडीह पिकलबाँल जिला अध्यक्ष डाँ.शैलेन्द्र चौधरी, सचिव बिकास सिन्हा, राजेश सिन्हा, देव राज आनंद, अमित गुप्ता, हिमांशु सिन्हा, राजू सिंह,नितेश नंदन, संतोष शर्मा,प्रणव, आदि लगे हुवे हैं।