खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

गिरिडीह के आकाश स्वर्णकार ताईक्वांडो में हुए ग्रेज्युट और पूजा कुमारी और नयन भटाचार्य बने राष्ट्रीय रेफरी

Share This News

गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि झारखंड ताइक्वांडो संघ द्वारा भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में तीन दिवसीय रेफरी सेमिनार का आयोजन रांची में
दिनांक 22 मई से 24 मई तक धुर्वा ताइक्वांडो क्लब( एस वी पब्लिक स्कूल) के प्रांगण नियर प्रभात तारा मैदान धुर्वा में आयोजित की गई थी।

जिसमे पूरे भारत से लगभग दो सौ ताइक्वांडो खिलाड़ी अलग राज्य से चल कर भाग लेने आये थे।
इस राष्ट्रीय ताईक्वांडो सेमिनार में गिरीडीह के तीन खिलाड़ी आकाश स्वर्णकार, पूजा कुमारी, और नयन भटाचार्य ने भी भाग लिए थे जहाँ इन्हें विशाखापट्टनम से आये अंतरराष्ट्रीय रेफरी संतोष श्रीरंगम (ब्लैक बेल्ट पांचवी ,डन) के द्वारा वर्ल्ड ताइक्वांडो के नए नियमों की जानकारी दी गई।
3 दिनों तक चले इस सेमिनार के अंतिम दिन परीक्षा लिया गया जिसमें गिरीडीह के तीनों खिलाड़ियो ने अच्छे अंको के साथ पास हुए।
इस परीक्षा को पास करने के बाद आकाश स्वर्णकार ताईक्वांडो के राष्ट्रीय रेफरी और कोच के साथ साथ ताईक्वांडो में ग्रेज्युट भी हो गए। इसके साथ साथ पूजा कुमारी और नयन भटाचार्य राष्ट्रीय रेफरी बन गए।
इन तीनो खिलाड़ियों को ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
अब ये तीनो खिलाड़ी भारतीय ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हमेशा भेजे जाएंगे।
महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस सेमिनार को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इन खिलाड़ियो ने गिरीडीह के लिए एक अलग रिकॉर्ड भी बनाया।

जिसमे आकाश स्वर्णकार गिरीडीह के पहले ताईक्वांडो में ग्रैजुयट कोच और राष्ट्रीय रेफरी बन गए ,वही पूजा कुमारी पहली महिला राष्ट्रीय रेफरी और नयन भटाचार्य सब से कम उम्र के राष्ट्रीय रेफरी बन गए।
इनके इस उपलब्धि के कारण जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार,कोच रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार और गिरीडीह के सभी खिलाड़ियों ने इन्हें शुभकामनाएं दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।