खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के अभिषेक कुमार ने राज्यस्तरीय सीनियर वुशु प्रतियोगिता में जीता कास्य पदक

Share This News

जमशेदपुर में चल रहे राज्यस्तरी सीनियर वुशू (कुंफु) प्रतियोगिता में गिरिडीह के अभिषेक कुमार ने कस्य पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौशन किया।
गिरिडीह वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया की 28 और 29 मई को जमशेदपुर में सीनियर राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता चल रही है जिसमे गिरिडीह के दो खिलाड़ि अभिषेक कुमार और राकेश कुमार कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ भाग लेने जमशेदपुर गए थे । 

जिसमे आज दूसरे दिन अभिषेक कुमार कास्य पदक जीतने में कामयाब रहे जिस से गिरीडीह के सभी वुशु खिलड़ियों में खुशि का माहौल है।
जिला अध्यक्ष संदीप डंगायच ने बताया कि गिरिडीह में वुशु संघ का गठन अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है और ये खेल गिरीडीह में एक दम नया है इसके बाउजूद पहली बार गिरीडीह की टीम ने सीनियर राज्यस्तरी वुशु प्रतियोगिता में भाग लिया और पदक जीतने में कामयाब भी रहे।

उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियो को गिरीडीह वापस आने पर जिला संघ के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन कर इन्हें सम्मनित किया जाये गा और अब इन खिलाड़ियों को और अच्छे प्रशिक्षण मिले इसके लिया गिरीडीह में एक कोचिंग कैम्प और जून महीने में एक इंटर डिस्ट्रिक्ट वुशु प्रतियोगिता कराने की योजना है।
खिलड़ियों की इस उपलब्धि के लिए गिरीडीह जिला वुशु संघ के संरक्ष-मुकेश जालान, अनिल मिश्रा, राजेंद्र तर्वे , अध्यक्ष -संदीप दंगाइच , उपाध्यक्ष -एसके पटनायक, संतोष खत्री, अमित स्वर्णकार, सचिव -अकाश कुमार स्वर्णकार ,सह-सचिव रोहित कुमार राय ,शशिकांत विश्वकर्मा कोषा अध्यक्षया -अनिता कुमारी ओझा, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति कुमार ,भोला कुमार, अविनाश कुमार, प्रतीक सिंह ,कुमार सुकेश ने विजेता अभिषेक कुमार और कोच आकाश कुमार स्वर्णकार को शुभकामनाएं दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।