खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड की महिलाओं की टीम राष्ट्रीय पिकलबाँल खेलने बंगलौर जाएगी।

Share This News

कर्नाटक सरकार की युवा एंव खेल विभाग और इंडियन पिकलबाँल एसोसिएशन संयुक्त रूप से 1st IPA Womens Cup-2022 का आयोजन बंगलौर के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम मे 11और12 जुन को करेगी। झारखंड से 14 सदस्यों कि बालिकाओं और महिलाओं की टीम विभिन्न कैटेगरी मे मुकाबले के लिए तैयार है। झारखंड पिकलबाँल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार ने महिला पिकलबाँल एसोसिएशन के सचिव पद पर प्रिति भाष्कर को सर्वसहमति से चयन कर महिला पिकलबाँल एसोसिएशन की जिम्मेवारी सौंपा गया है।

कोच अमित तुरी के निगरानी में बालिकाओं की टीम मे भूमि एकघरा,दीक्षा बगेड़िया, कृतिका बगेडिया,कृतिका कृष्णा, प्रचेता वर्मा, सुचेता वर्मा, रितिका बगेडिया,ग्रेसी श्रीवास्तव, आदिती नंदन मुकाबले के लिए तैयार है, जबकि सिनियर वर्ग में जैसमीन और वेटरन वर्ग मे सुमन सिन्हा, अनुराधा नंदन, अमृता श्रीवास्तव और जया देव प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

आज एक बैठक संगीता स्पोर्ट्स ऐरिना ,सिरसिया मे रखा गया और निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता पिकलबाँल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान ने किया जबकि जिला पिकलबाँल एसोसिएशन के सचिव बिकास सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।मौके पर पिकलबाँल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव, सीए ब्रह्म देव,नितेश नंदन,कौशल, संतोष शर्मा, राजु सिंह, अमित गुप्ता, देवराज आनंद,कनिष्क सिन्हा मौजूद थे।