गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के खिलाड़ी आकाश पंडित ने राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बाजी मारी है। आकाश ने दुमका जिले में चल रहे तीन दिवसीय झारखंड स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। गिरिडीह बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम के सीनियर कोच मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि दुमका में 17 अक्टूबर को राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में हुआ था। जिसमे राज्य के सभी जिलों के सीनियर महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इसी टूर्नामेंट में गिरिडीह बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम के तीन खिलाड़ी आकाश पंडित ,रोशन यादव और अभिषेक कुमार ने भाग लिया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दौरान आकाश ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया. आकाश ने ईस्ट सिंहभूम के अमन राज को फाइनल में 18-21, 21-14 और 21-17 से पराजित कर चैंपियनशिप की ट्राफी पर कब्जा जमाया।