Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह ताइक्वांडो टीम ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक जीता

Share This News

गिरिडीह ताइक्वांडो टीम ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक जीता, गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जमशेदपुर के एस.एस. एकडेमी में सम्पन्न हुए 21वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरीडीह के 29 खिलाड़ियों ने भी इसमें भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में गिरीडीह के टीम ने 3 स्वर्ण पदक के साथ कुल 14 पदक जीतने में कामयाब रही।

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम-कृतिका बर्मन, मोहमद कुर्बान अली तन्मय बर्मन ने स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे । अंजलि और निखिल ने सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे। वही काव्या सिंह,अक्षत जैन,विकास कुमार,प्रिंस राज,नयन भट्टाचार्य,आदिती सिन्हा,सोनाली कुमारी,निशा कुमारी और ग्रेसी राज ने -ब्राउंज मेडल जितने में कामयाब रही ।गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 दिन चलीऔर इसमें पूरे झारखंड भर से लगभग 1,000 खिलाड़ी ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 4 आयु वर्ग में हुआ था।इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले तीनो खिलाडी कृतिका बर्मन, मोहमद कुर्बान अली और तन्मय बर्मन का चयन राष्ट्रीय प्रत्तियोगिता के लिए हो गया। अब ये तीनो खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करे गे।

इन सभी खिलाड़ी की उपलब्धि के कारण जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारीयो ने सभी खिलाड़ियों और कोच आकाश और रोहित को जीत की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कमान की। महासचिव अमित स्वर्णकार ने विश्वास जताया कि अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर जिले के साथ-साथ राज्य का भी नाम रौसन करेंगे ।

Exit mobile version